Airtel और Nokia में हुआ 7636 करोड़ रुपये का करार, 4G और 5G नेटवर्क को मज़बूत करने पर होगा काम

भारत में अपने 4G नेटवर्क को मजबूत करने और 5G क्षमताओं को बढ़ाने के लिए, भारती एयरटेल ने Nokia के साथ 7,636 करोड़ रुपये (100 करोड़ डॉलर) की डील की है.



नई दिल्ली. भारत में अपने 4G  नेटवर्क को मजबूत करने और 5G क्षमताओं को बढ़ाने के लिए, भारती एयरटेल ने Noika के साथ 7,636 करोड़ रुपये (100 करोड़ डॉलर) की डील की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील के जरिए 4G और 5G नेटवर्क को मज़बूत किया जाएगा. एयरटेल नेटवर्क में नोकिया  सबसे बड़ा 4G वेंडर है. आने वाले समय में नोकिया 5G  कनेक्टिविटी के लिए 300,000 रेडियो यूनिट्स लगाएगा. मंगलवार को नोकिया (Nokia) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ हुई डील के तहत हम उपकरण और सर्विसेज देंगे.

इस डील से क्या होगा-नोकिया के सीईओ राजीव सूरी ( Nokia CEO Rajeev Suri) का कहना है कि यह दुनिया के सबसे बड़े टेलीकॉम मार्केट में कनेक्टिविटी के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता है और भारत में नोकिया की स्थिति को मजबूत करता है. हम मिलकर 5G कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए काम करेंगे. भारत के 9 सर्कल में 300,000 रेडियो नेटवर्क यूनिट लगाई जाएंगी.


भारत में कब शुरू होगी 5G सर्विस!
आपको बता दें कि चीन में 5G से सफल संचालन के बाद अब 6जी टेक्नोलॉजी पर काम शुरू कर दिया है. न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक चीन के 50 से अधिक शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन उसने 5जी के लाखों यूजर्स बनाकर एक रिकॉर्ड बना दिया था.

बताया जा रहा है कि मोबाइल इंटरनेट के इस जनरेशन में 4जी के मुकाबले करीब 1000 गुना ज्यादा स्पीड मिल सकती है. देश में नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए इस वर्ष के अंत तक एक लाख 30 हजार से अधिक 5जी बेस स्टेशनों को सक्रिय करना है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सेट-अप होगा.

Disclaimer: This story has been taken from News18 Hindi and has not been created or edited by this News Nations365. Publisher:  News18 Hindi

Comments

Popular Posts

Ads