कोरोना: 4 मई से लागू होंगी नई गाइडलाइन, कई जिलों को मिलेगी राहत
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए नए दिशानिर्देश चार मई से लागू होंगे, जो कि कई जिलों को काफी राहत देगा.
- देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू
- 4 मई से लागू होगी नई गाइडलाइन
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन 2.0 तीन मई को खत्म हो रहा
है. इस बीच गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से ट्वीट कर बताया गया, 'कोविड-19 से लड़ने के लिए नए
दिशानिर्देश चार मई से लागू होंगे, जो कि कई जिलों को काफी राहत देगा. इस बारे में जानकारी आने
वाले दिनों में दी जाएगी.'
है. इस बीच गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से ट्वीट कर बताया गया, 'कोविड-19 से लड़ने के लिए नए
दिशानिर्देश चार मई से लागू होंगे, जो कि कई जिलों को काफी राहत देगा. इस बारे में जानकारी आने
वाले दिनों में दी जाएगी.'
MHA held a comprehensive review meeting on the #lockdown situation today. There've been tremendous gains & improvement in the situation due to lockdown till now.
To ensure that these gains are not squandered away, the lockdown guidelines should be strictly observed till 3rd May.
New guidelines to fight #COVID19 will come into effect from 4th May, which shall give considerable relaxations to many districts. Details regarding this shall be communicated in the days to come.#Corona Update#StayHomeStaySafe @PMOIndia @HMOIndia @MoHFW_INDIA
साथ ही गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'इसे मजदूर, छात्र, पर्यटक आदि की अंतरराज्यीय आवाजाही
से न जोड़ें. यह गाइडलाइन आज रात से प्रभावी है.' दरअसल, गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में फंसे लोगों
के लिए भी गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद लॉकडाउन में फंसे मजदूर-छात्र अपने घर जा सकेंगे.
से न जोड़ें. यह गाइडलाइन आज रात से प्रभावी है.' दरअसल, गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में फंसे लोगों
के लिए भी गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद लॉकडाउन में फंसे मजदूर-छात्र अपने घर जा सकेंगे.
क्या 3 मई के बाद लॉकडाउन हटेगा?
27 अप्रैल को पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों की कोशिश रेड जोन को ऑरेंज जोन और फिर उन्हें ग्रीन जोन
में बदलने की होनी चाहिए. प्रधानमंत्री की इस बात के संकेतों को यूं समझें कि राज्यों में कोरोना के
रेड जोन यानी बेहद प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन बरकरार रह सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों की कोशिश रेड जोन को ऑरेंज जोन और फिर उन्हें ग्रीन जोन
में बदलने की होनी चाहिए. प्रधानमंत्री की इस बात के संकेतों को यूं समझें कि राज्यों में कोरोना के
रेड जोन यानी बेहद प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन बरकरार रह सकता है.
वहीं ऑरेंज जोन यानी जहां कोरोना के मामले तो हैं मगर वे जगहें हॉटस्पॉट नहीं हैं, वहां छूट मिल
सकती है और ग्रीन जोन यानी कोरोना मुक्त जगहों पर लॉकडाउन से राज्यों को छूट देने को कहा
जा सकता है. लेकिन इस रणनीति को कैसे अमल में लाया जाएगा, इस पर अब तक तस्वीर साफ नहीं है.
सकती है और ग्रीन जोन यानी कोरोना मुक्त जगहों पर लॉकडाउन से राज्यों को छूट देने को कहा
जा सकता है. लेकिन इस रणनीति को कैसे अमल में लाया जाएगा, इस पर अब तक तस्वीर साफ नहीं है.
Disclaimer: This story is Just Copied and has not been created or edited by News Nations365. Publisher: aajtak Hindi






Comments
Post a Comment