दिल्ली-एनसीआर बॉर्डर पर रोकते हैं पुलिसवाले, तो ये खबर आपके काम की है, पढ़िए क्या हैं नियम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना (coronavirus) के मामलों और संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का शासन दिल्ली से सटे अपने शहरों जैसे कि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा चुका है.
खासकर के दिल्ली से उत्तर प्रदेश के इन शहरों से रोज आने जाने-वाले डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, बैंक के कर्मचारी, मंत्रालयों के अधिकारी अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े इन सभी लोगों को बिना पास के तब परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब उन्हे बॉर्डर पर ये कह दिया गया कि आगे से उन्हें सुबह 9 बजे तक बॉर्डर से प्रस्थान करना होगा साथ ही इन्हें 6 बजे के बाद आने की सलाह भी दी गई.
लेकिन अब प्रशासन ने इनकी मूवमेंट को लेकर एक साथ दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि इनके बीच अपने शहर से दिल्ली आने जाने को लेकर कोई कंफ्यूजन न हो. अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और देश को अति आवश्यक सेवाएं और सुविधा देने वाले किसी दफ्तर या विभाग से जुड़े हैं तो नीचे दिए गए प्वाइंटस आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए.
1. अगर आप दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा या ग्रेटर नोएडा रहते हैं तो दिल्ली जाने और अपना काम खत्म कर वापस लौटने के लिए आपके पास कोविड-19 का पास होना जरूरी है. ये पास दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार या फिर भारत सरकार के संबद्ध विभाग से जारी किया हुआ होना चाहिए.
2. अगर आप डाक्टर हैं या फिर पैरा मेडिकल स्टाफ हैं और आपके वाहन पर कोविड-19 का पास लगा हुआ है या चस्पा है तो आपको अपना पहचान पत्र दिखा कर जाने और आने की अनुमति होगी.
3. देश की आवश्क सेवाओं में लगे वाहन जैसे एंबुलेंस, आवश्यक वस्तु, माल ढुलाई, औषधि सप्लाई करने वाली गाड़ियों को आने जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी.
तो इन बातों को ध्यान रखते हुए आपको घर से निकलना है और निकलने से पहले अगर आपके पास जरूरी पास नहीं है तो अपने दफ्तर, विभाग, अपने ऑफिस में अपने बॉस या रिपोर्टिंग हेड को बताइये और पास बनवाने के लिए उनके द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन कीजिए.
बस आखिर में यही विनती है कि किसी पुलिस नाके या बैरिकेड पर पुलिस वाले आपको रोककर जाने का कारण और पास से संबंधित जानकारी हासिल करें तो न तो उनसे बदतमीजी से पेश आएं, न ही उन्हें भला बुरा कहें और न ही उनके निर्देशों की अवहेलना करें. जैसे आप देश के लिए ड्यूटी कर रहे हैं वैसे वो भी देश के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.
Disclaimer: This story is Just Copied and has not been created or edited by this News Nations365. Publisher: Zee News Hindi.
Disclaimer: This story is Just Copied and has not been created or edited by this News Nations365. Publisher: Zee News Hindi.



Comments
Post a Comment