Coronavirus: देश में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 67 लोगों ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं जबकि 67 लोगों की मौत हो गई है. 



नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 1 हजार 74 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार 50 पहुंच गया है. जबकि देश में अब तक 8 हजार 325 मरीज ठीक हो गए हैं. राहत की बात ये है कि मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं जबकि 67 लोगों की मौत हो गई है. 
 - कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन 2.0 को खत्म होने में अब चंद दिन ही बचे हैं. बावजूद इसके मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने सरकार को असमंजस में डाल दिया है. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होगा की नहीं इसे लेकर संशय बरकरार है. 
- महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढकर 9915 हो गए हैं. जबकि वहां 432 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1593 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

- मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6644  हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना से 26 मौतें हुई. मुंबई में कोरोना से अब तक कुल 270 मौतें हो चुकी हैं.
- राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3314 हो गई है जबकि अत तक 54 लोगों ने दम तोड़ दिया है. 
- मध्यप्रदेश के कोरोना हॉट स्पॉट इंदौर से अच्छी खबर आई है. यहां कोरोना से ठीक होकर 39 लोग घर लौटे हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीजों का तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया गया. 
- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2115 हो गई है. इनमें तबलीगी जमातियों और उनके संपर्क में आए मरीजों की संख्या 1105 है. जबकि राज्य में 510 मरीज ठीक हो चुके हैं.
----------------------------------------------------------------------------------Disclaimer: This story has been taken from Zee News Hindi and has not been created or edited by this News Nations365. Publisher: Zee News Hindi.

Comments

Popular Posts

Ads